Saturday, June 25, 2011

आज का भारत



आईये गर्व से कहें कि हम सब हैं भारतवासी








आईये गर्व से कहें कि हम सब हैं भारतवासी


हाँ, कुछ हैं अकल के अंधे


पूरब जनम के पापी


वो तो अमावस हीं कहेंगे


उन्हें कहां दिखाई परती है


ये पूरनमासी


अरे! अपना देश महान


अरे! ये  देश महान


था, है और रहेगा


किसकी हिम्मत है जो नहीं कहेगा?


कहना हीं परेगा


आखिर किस लिये है थाना?


थाना! था! ना!


ना! वो था!


चुस्त दुरुस्त चाक चौबंद व्यवस्था


कोट, कचहरी, शासन, प्रशासन


एक से एक कुंडली मार सिद्धों महंतों का आसन


त्रिकाल दर्शी वकील!


पापियों को कर देते शुद्ध!


हत्यारा भी दिखने लगता है महात्मा बुद्ध!


अरे इतना हीं नहीं


भारत भूमि के ये वकील अपनी पर आकर बहस करें


तो पूरी हकीकत को दिग्ध कर दें


पत्नी की जगह पति को गर्भवती सिद्ध कर दें!


वकील!


वकील सिद्ध हस्त होते हैं


फिट करने में कहीं की गोट कहीं


मुवक्किल अपने दुश्मन से छुटकारा पा सकता है


वकील से नहीं


क्यूँ?


क्यूंकि वकील सीधी साधी बातों को भी
रूई की तरह धुनते हैं!


और जज साहबान उसमें से बिनौले चुनते हैं!


ये कचहरी तो खुद हीं है दिवानी!


जिस पर इसका दिल आ जाए


उससे, उसके बेटे . . . बेटे के बेटे . . . से


चलती रहती है इसकी प्रेम कहानी!


इस दिवानी कचहरी में


यदी वो हसतिनापुर वाला केस लटक जाता!


तो तारीख दर तारीख


बड़े भईया को काँधे पर लादे ले जाते ले आते


भीम का पेट पिचक जाता


जंग के बिना अर्जुन के गांडीव में जंग लग गयी होती


केस के फैसले की प्रतीक्षा में द्रौपदी


केश खोले रोती


और अंत में डिग्री दुर्योधन की हीं होती!


जी हाँ!


यही है आज की कडवी सच्चाई


आज़ादी के इन ६५ सालों में


खाली जेब वालों ने


निर्णयों में सिर्फ आंसू हीं पाए हैं!


इसीलिए कोसा है


लेकिन हमारे नेताओं को


हमारे नेताओं को


इस न्याय व्यस्था में पूरा पूरा भरोसा है!


आखिर क्यूँ न हो?


आखिर क्यूँ न हो?


घोटाला, हवाला, यूरिया, चारा . . .


ये न्यायालय इनका कौन सा संताप नहीं हरती?


तभी तो नेता इन पर इतना भरोसा करते हैं


जितना अपने सगे बाप पर नहीं करते


अरे सगे बाप पर करें भडोसा


तो फिर जेल में बंद


सर लादे हुए पचास पचास केस


 कैसे जीत पायेंगे चुनाव की रेस?


न्याय और राजनीति का पावन अनुबंध!


बड़े मज़े में निभ रहा है ये मैत्रीपूर्ण सम्बन्ध!


दोनों अपना अपना काम करते हैं


टकराते नहीं हैं


गुर्राते हैं


काटते नहीं हैं!


यहाँ का क़ानून!


शातिर है!


सयाना है!


बड़ा सटीक इसका निशाना है!


हाँ, बेचारा बस एक हीं तरफ देख पाता है!


इस देश का क़ानून अंधा नहीं है!


काना है!


और!


और, हमारे धर्मपरायाण नेता!


सोलहों कलाओं में पारंगत


आनंद कंद


व्यवहार से वीरप्पन


वाणी से विवेकानंद!


नटवर नागर!


भीतर भीतर लकरबग्घा!


बाहर कड़वा सागर!


उखाड पछाड जुगाड से धारण करते हैं मंत्री का भेष!


उसी को कहते हैं जनादेश!


शादी एक पार्टी से, फेरे लेते हैं दूसरी के साथ!


अरे लाल बत्ती वाली सेज सजे


तो किसी के साथ भी मना लेते हैं सुहाग रात!


विपक्ष कभी पड जाता है वज़नी


तो देखते हीं देखते


मंत्री जी बन जाते हैं सजना से सजनी!


उन्हें इक्कीस तोपों कि सलामी!


एक भी गोला सही निशाने पर नहीं बैठता!


पता नहीं कहां रह जाती है खामी?


मंत्री जी बाल बाल बचे!


मंत्री जी बाल बाल बचे!


अक्सर ये क्या हो जाता है?


शुभ काम के बीच में ये बाल कहां से आ जाता है?


 नेता छोटा बड़ा मझोला


लंबा या गोला


मरियल या भैंसा


सबका अतीत एक जैसा


ये!


ये बेर खाकर गुठली थूकें


तो बरगद जमे!


जहाँ कर दें पेशाब,


गंगा जमुना का दोआब


ये कहते हैं कि हम आम आदमी के आंसू पोछेंगे


मगर इस प्रश्न पर इनकी सात पीढ़ी मौन है


कि इस आम आदमी को आखिर रुलाता कौन है?


बाढ की विभीषिका में फंसे भूखे प्यासे मौत से घिरे अभागों की बेबसी नज़ारा


हेलिकोप्टर की खिडकी से!


पता नहीं ये हृदयहीन नेता कैसे जन्म लिये हैं?


सुरसा की जम्हाई से


या हिडिम्बा की हिचकी से


रावण और कंस की इन अवैध औलादों का तांडव


मनुश्यता का लहू पी रहा है


ऐसे में इस देश का आम आदमी


राम जाने कैसे जी रहा है!


इस साधारण आदमी को


इसके असाधारण दुखों में भी


जिसने बड़ी दृढता के साथ समेटा और सहेजा है


वो इसकी देह नहीं, इसका वज्र सा कठोड कलेजा है


व्यवस्था कब देख पाती है इसकी बदनसीबी


दवा इतनी महंगी


न खाए तो रोग मारे


खाए, तो मार डाले गरीबी


हाँ, इसके हाथ पारस हैं


हाँ, इस आम आदमी के हाथ पारस हैं


सोना बन जाता है जिस पर फेरे


मगर इसके बनाए हुए सोने को लगातार लूटते जा रहे हैं लुटेरे


सूखी सूरत, सूखी सेहत, सूखे सपने,


सूखी दुनिया  


जेठ हुआ जीवन


लाचार!


खाली जेब लिये देखता रहता है भड़ी भड़ी बाज़ार





अरे ओ इस देश के ठेकेदारों


अरे ओ इस देश के ठेकेदारों


रखवालों


अपने भ्रष्ट चरित्र का कैबरे करनेवालों


हाँ, ये आम आदमी पानी की तरह है


और पानी जिधर मोडो उधर चल देगा


मगर याद रखना


जिस रोज अपनी पर उतरा


तो बड़ी बड़ी चट्टानों को भी रेत में बदल देगा.


बड़ी बड़ी चट्टानों को भी रेत में बदल देगा.

Saturday, June 4, 2011

The "drama" is over but the issue remains!

One of my facebook friend has given the eyewitness account of the incident at Ramlila Maidan -  

@1:40 AM : Baba Ramdev ,, running away from the police and has clambered on stage avoding the police...he is grabbing a mike..which is not working. 

@1:45 AM : Baba Ramdev on stage, looking around for a mike.. has no intention of walking quietly into sunset.This isnt going to be a quiet exit.. Oh NO It's total chaos!

@1:50 AM : Baba Ramdev's supporters form ring around him, Police trying to take everyone off stage. Ramdev still doesnt have a mike, refusing to move #ramdev

@1:57 AM : Some Angry supporters arming themselves with bricks & sticks. Oh no oh no!

@1:59 AM : Women and supporters surround Baba Ramdev surrounded him..Cant imagine that police can use force at this time.

@2:02 AM : ooooh. the mikes are up at Ramlila Maidan..finally. #ramdev about to speak..

@2:03 AM : BABA singing Gayatri Mantra.... Good move...

@2:07 AM : A lot of shoving and pushing. Everybody trying to get near the stage. Slogan shouting...

@2:08 AM : Baba Ramdev urges all of Delhi to congregate at Ramlilla grounds. No oh no!

@2:10 AM : I can see smoke....Very strange handling of the issue by the Govt. First mollycoddle him, then arrest him. Did they not know what the permits were for?

@2:16 AM : Reports from the ground say use of tear gas shells by cops .. stones by supporters. what the hell. this is madness. MADNESS 

@2:19 AM : Police has used tear gas shells extensively at the ramlila maidan to disperse crowds.. Not seeing Ramdev on stage anymore..

@2:22 AM : Stage on Fire, Using Fire Extinguisher by some supporters!

@2:25 AM : Suddenly the crowd seems to have melted away. Hope they are all out safely.

@2:27 AM : It's the tear gas that cleared out the crowd. In a minute. The tent is more or less empty now.

@2:28 AM : Rapid Acton Force now at Ramlila Maidan; most people moved away from stage by the tear gas shells

@2:31 AM : There seems to be a lone sadhu in the tent shouting slogans. Flag in Hand.. 

@2:32 AM : Lone Sadhu is picked up by a RAF commando, moving out of stage..

@2:45 AM : PEACE of a cremation! 

@2:55 AM : Where is Baba Ramdev ? some reports suggest a chopper has already flown him out of delhi. Awaiting confirmation!

@3:00 AM : Delhi Police commissioner says that Baba Ramdev has not been arrested, just taken to a safe place!


The "drama" (if any one including me thought so) might be over, but the issue remains . . .
He chanted Gayatri mantra - whom did he insult? Gayatri Mantra? Vishvamitra? Or all of us?
Issue of corruption remains . . .and people will decide . . . finally . . .


Friday, June 3, 2011

How to curb corruption in India: Do we need a Lokpal?

My this writing is in continuation of my previous blog - http://indian-neurosurgeon.blogspot.com/2011/04/how-to-fight-corruption.html
Friends, corruption has entered in our blood. Its almost human . . . its almost Indian! But corruption at top must be curbed!!! Because it has crossed all proportions . . .
But how to do that? Is a Lokpal the perfect solution? What will a Lokpal do? Will police or judiciary deicide directly as per the recommendations of the Lokpal? If police and judiciary will directly follow the recommendations of the Lokpal bypassing the president . . . can even sack the PM!!! Will not he be more powerfull than the PM or the president? Will he be invincible? Whats the gurantee that his actions will be beyond favouratism? Beyond corruption!!!

I dont want our PM and president to be weak before one single person. Our PM is responsible to the parliament and to the mass through the elections. Let him remain the most powerful authority. And if so, then whats the difference between the Lokaykt and the proposed Lokpal! recently president has thrown the Lokayukta''s recommendation to sack Delhi PWD Minister Raj Kumar Chauhan for his alleged involvement in protecting a leading resort in a tax evasion case. . . Whats the use of a Lokpal or any new post without fangs . . .

And what if we make our present system strong?

And how will be our present system strong?

What are its weaknesses?
The weakness is no protection/ encouragement/ reward to the honest people!
No one listen honestly to the complaint of the person on the road who has been asked for a bribe! Political parties become shops for favoratism . . .